बलरामपुर:टाउन एरिया बनाने को भेजा पत्र
Balrampur News - श्रीदत्तगंज। उतरौला तहसील के सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार कस्बा को टाउन एरिया बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर संबंधित...
श्रीदत्तगंज। उतरौला तहसील के सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार कस्बा को टाउन एरिया बनाने के लिए क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप वर्मा ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया है। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर संबंधित अधिकारियों से ब्यौरा तलब किया है।उतरौला विधायक ने बताया कि उतरौला विधान सभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार अभी तक ग्राम सभा है। यहां पर इंटर कालेज, स्वास्थ्य केन्द्र, ब्लाक कार्यालय, बैंक शाखा सहित कई विभागों के कार्यालय हैं। इसके बावजूद अभी तक किसी जनप्रतिनिधि ने उच्चीकरण करके टाउन एरिया बनाने में शासन मे कोई पहल नहीं की। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री से मिलकर सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार की समस्याओं से अवगत कराते हुए इसे टाउन एरिया बनाने का मांग पत्र दिया गया है। बताया कि सादुल्लाहनगर व रेहरा बाजार के टाउन एरिया बनने से स्थानीय स्तर पर तेजी से विकास होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।