बलरामपुर: वेबिनार कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश
Balrampur News - बलरामपुर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन को लेकर वेबीनार कार्यशाला आयोजित करने के लिए डीआईओएस डा. चंदन पांडेय ने सभी माध्यमिक इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य को निर्देशित...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 15 Sep 2020 09:52 PM
बलरामपुर। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वयन को लेकर वेबीनार कार्यशाला आयोजित करने के लिए डीआईओएस डा. चंदन पांडेय ने सभी माध्यमिक इंटर कालेजों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय, सहायता प्राप्त इंटर कालेज के प्रधानाचार्य से नई शिक्षा नीति से शिक्षा में सुधार तथा ड्रापआउट बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए निरंतर पहल करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। 9वीं से इंटरमीडिएट तक प्रत्येक बच्चे का नामांकन सुनिश्चित किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।