बलरामपुर- बंद होने की कगार पर आधा दर्जन गौशालाएं
पचपेड़वा। हिन्दुस्तान संवाद ब्लॉक में संचालित आधा दर्जन सरकारी गौशालाओं को पिछले एक वर्ष...
पचपेड़वा। हिन्दुस्तान संवाद
ब्लॉक में संचालित आधा दर्जन सरकारी गौशालाओं को पिछले एक वर्ष से फूटी कौड़ी न मिलने के कारण वह बन्द होने की कगार पर पहुंच गए हैं। ब्लॉक में विकास, पंचायती राज विभाग व पशु पालन विभाग के संयुक्त संचालित आधा दर्जन गौशाला में गौवंशों के भरण-पोषण के लिए धन की कमी आड़े आ रही है। अब यही लगता है कि इन्हें भी सड़कों पर छुट्टा मवेशियों की तरह छोड़ना न पड़ जाए। हालांकि 25 दिसंबर तक ग्राम प्रधानों की ओर से गौवंशों के लिए दाना, चारा की व्यवस्था की जाती थी, परन्तु उसके बाद ग्राम पंचायतों में प्रशाशक की तैनाती कर दी गई। तब भी प्रधान ही गौशाला में गौवंशों के लिए दाना, चारा की व्यवस्था कराते थे। अब चुनाव सिर पर है और लोग कन्नी काट रहे। गौवंश स्थलों पर पशुओं की देखभाल करने वाले श्रमिकों की मजदूरी का भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। ब्लॉक के भगवानपुर शिवपुर, विजय नगर, आदमतरा, बरगदवा सैफ व सेमरहना में संचालित पशु आश्रय स्थल के मजदूर भागने की जुगत में हैं। खंड विकास अधिकारी पचपेड़वा ने कई चार पत्राचार कर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से धन की मांग की, लेकिन अभी तक धन आवंटन नहीं हुआ। बीडीओ पचपेड़वा अनुज सक्सेना ने बताया कि डीएम को पूरी जानकारी लिखित रूप में दे दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।