बलरामपुर-विभाग ने रिक्त शिक्षकों के पद की सूचना शासन को नहीं भेजी
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद शासन से प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के संबंध...
बलरामपुर। हिन्दुस्तान संवाद
शासन से प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार शिक्षक भर्ती के संबंध में रिक्त पदों की सूचना 30 जिलों से मांगी गई थी। इन जिलों ने अभी तक सूचना उपलब्ध नहीं कराई है। इसमें बलरामपुर जिला भी शामिल है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने बीएसए को पत्र लिखकर तत्काल रिक्त पदों की संख्या भेजने का निर्देश दिया है।
प्रदेश में 69 हजार शिक्षक भर्ती करीब दो साल से चरणबद्ध तरीके से की जा रही है। दो चरणों में काउंसलिंग कराकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जा चुकी है। फिर भी लगभग चार हजार पद विभिन्न वर्गों में रिक्त हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षाधिकारियों को महा निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने तीसरे चरण की काउंसलिंग कराकर रिक्त पद भरे जाने का निर्देश दिया था। इसके लिए 15 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले से रिक्त पदों की रिपोर्ट मांगी गई थी। इनमें 30 जिले ऐसे हैं, जो अभी तक रिक्त पदों की सूची उपलब्ध नहीं करा सके हैं। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल भी तीन पत्र बेसिक शिक्षाधिकारियों को लिख चुके हैं। सभी को निर्धारित अवधि में रिक्त पदों से संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। बीएसए डा. रामचंद्र ने बताया कि जिले से 69 हजार शिक्षक भर्ती की रिक्तियां एकत्रित करके शासन को उपलब्ध करा दी जाएगी। विभाग का पूरा प्रयास है कि शासन के आदेशों का पालन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।