Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरBalrampur - Council 39 s schools will be equipped with internet

बलरामपुर-इंटरनेट से लैस होंगे जिले के परिषदीय विद्यालय

बलरामपुर। अविनाश पांडेय अब परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही इंटरनेट की सुविधा से लैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरSat, 8 May 2021 05:20 PM
share Share

बलरामपुर। अविनाश पांडेय

अब परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही इंटरनेट की सुविधा से लैस किया जाएगा। सीएससी ई-गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड की मदद ली जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश के स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने पहल शुरू कर दी है, जिसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जा चुकी है। स्कूलों एवं पंचायत भवनों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफार्मेशन टेक्नालॉजी के अंतर्गत सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

जिले में 1576 प्राथमिक एवं 646 उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा कम्पोजिट विद्यालय संचालित हैं। इन स्कूलों को इंटरनेट सुविधा से जोड़ने के लिए सरकार ने नई पहल की है। राज्य के स्कूल शिक्षा मिशन के महानिदेशक विजय किरण आनंद ने जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसके तहत अब ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन व सरकारी विद्यालय सीएससी ई-गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड जोकि मिनिस्ट्री आफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी के अंतर्गत एक स्पेशल परपज व्हीकल के तहत कार्य कर रही है। इस टेक्नालॉजी से जिले के सभी सरकारी परिषदीय स्कूलों को फाइबर टू दी होम एफटीटीएच की कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। परिषदीय स्कूलों में इस प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने के लिए राज्य स्तर पर राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला स्तर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। राज्य स्तर पर सीएससी गवर्नमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड के प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया है। प्रथम फेज में समस्त 75 जिलों के करीब 27944 चयनित ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों तथा परिषदीय विद्यालयों में फाइबर कनेक्टिविटी के माध्यम से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। विद्यालयों में यह कार्य संपन्न कराने में वाईफाई का पासवर्ड भी प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों के साथ साझा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें