शिक्षक समस्याओं को लेकर उठाई आवाज
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने शिक्षक समस्याओं को
बलरामपुर, संवाददाता। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने शिक्षक समस्याओं को लेकर बेसिक शिक्षाधिकारी को चार सूत्री ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षकों का डीए, एरियर एवं बोनस तत्काल भुगतान कराए जाने, अपार आईडी के लिए शिक्षक निरंतर प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाने सहित कई प्रमुख मांग शामिल हैं। इन सभी समस्याओं को लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा है।
संघ जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला एवं मंत्री तुलाराम गिरी की अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षाधिकारी से मुलाकात किया। इस दौरान चार सूत्री ज्ञापन देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई। इसमें शिक्षकों का डीए, एरियर एवं बोनस तत्काल भुगतान कराए जाने, अपार आईडी के लिए शिक्षक निरंतर प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए अतिरिक्त समय दिया जाने सहित कई प्रमुख मांगों लेकर विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन जिला इकाई ने आवाज उठाई है। इस मौके पर कोषाध्यक्ष मसूद आलम अंसारी, उपाध्यक्ष प्रदीप चौहान, संयुक्त मंत्री विनोद चौहान, शिवा कांत त्रिपाठी, शंकर शुक्ला, नीरज द्विवेदी, संतोष शुक्ला, चंद्रेश मिश्र, आनंद प्रताप सिंह, संदीप शर्मा, सोनू भारती, रामानुज वर्मा, विनोद कुमार पांडेय, दिनेश कुमार व राजेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित शिक्षक संघ पदाधिकारी शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।