Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAyush Camp in Baghelkhand 144 Children Treated with Free Ayurvedic Medicines

144 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं

Balrampur News - बघेलखंड स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तुलसीपुर ने 'आयुष आपके द्वार' कैंप का आयोजन किया। शिविर में 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गईं। डॉ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 20 Feb 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
144 बच्चों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी गई दवाएं

जरवा, संवाददाता। बघेलखंड स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय तुलसीपुर की ओर से बघेलखंड गांव के कंपोजिट विद्यालय में 'आयुष आपके द्वार' कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 144 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं वितरित की गईं।

डॉ संजय ने बच्चों और ग्रामीणों से कहा कि आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को अपनाकर व्यक्ति जीवन भर स्वस्थ रह सकता है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में प्राकृतिक और जड़ी-बूटी आधारित उपचार से रोगों को जड़ से खत्म करने की क्षमता होती है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। शिविर में आए हुए बच्चों और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयुष विभाग द्वारा ऐसे शिविर गांव-गांव में आयोजित किए जाने की बात कही। कहा कि ऐसे शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, पेट दर्द, गैस, चर्मरोग जैसी आदि स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यक्रम में कई आयुष चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनके प्रयासों से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें