Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरANMs Send Postcards to Chief Minister Demanding Fair Pay and Job Security

एएनएम ने अपनी मांगों को लेकर सीएम को भेजा पोस्ट कार्ड

रेहरा बाजार, संवाददाता। विकास खण्ड में तैनात एएनएम बहनों ने

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 12 Nov 2024 10:24 PM
share Share

रेहरा बाजार, संवाददाता। विकास खण्ड में तैनात एएनएम बहनों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजा है। एएनएम ने पोस्टकार्ड के माध्यम से सीएम से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है।

एएनएम महेश्वरी तिवारी, गायत्री त्रिपाठी, सबिता यादव, पूर्णिमा, आरती, रेखा श्रीवास्तव, बिमला, निशा, दीपा अर्चना, ममता सिंह, बीना, शारदा, पूनम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री को पोस्ट कार्ड भेजकर आनलाइन हाजिरी आदेश वापस लिए जाने की मांग की गई है। इसी के साथ संबिदा एएनएम को अनुभव के आधार पर विधिमान्य नियमों के तहत अस्थाई किए जाने, 2800 ग्रेट पे के अनुसार एरियर सहित भुगतान किए जाने सम्बन्धी आदि मांग शामिल है। एएनएम बहनों ने सीएचसी रेहरा बाजार में एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें