ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में एएनएम ने किया धरना प्रदर्शन
बलरामपुर में एएनएम ने शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा और ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। 250 से अधिक एएनएम ने धरने में भाग लिया, जिसमें सरकार से 8 सूत्री मांगों का निस्तारण...
सौंपा ज्ञापन प्रदर्शन से एएनएम से सम्बन्धित स्वास्थ्य कार्यक्रम जिले भर रहे ठप, उठानी पड़ी परेशानी
आठ सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठी रहीं एएनएम, स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित पत्र सीएमओ दिया
बलरामपुर, संवाददाता।
ऑनलाइन हाजिरी एवं अपनी अन्य मांगों को लेकर जिले भर की एएनएम ने शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आक्रोशित एएनएम कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गईं। विरोध प्रदर्शन के उपरान्त स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा गया। जिसमें ऑनलाइन हाजिरी के आदेश को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की गई है। एएनएम के प्रदर्शन से जिले की कई स्वास्थ्य सेवाएं ठप रहीं।
ऑनलाइन हाजिरी को लेकर पिछले कई दिनों से एएनएम में आक्रोश था। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य एनएचएम एएनएम कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जिले भर में तैनात करीब 250 से अधिक एएनएम ने इस प्रदर्शन में भाग लिया। एएनएम की मांग थी कि नौ अक्टूबर 2024 को जारी आदेश को तत्काल वापस लिया जाए तथा उनकी अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया जाए। धरना प्रदर्शन में शामिल एएनएम ने बताया कि लम्बे समय से उनकी समस्याओं का कोई निस्तारण नहीं हो रहा है। इस बीच सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी का नया आदेश जारी कर दिया है। एएनएम का कहना था कि गृह जनपद में स्थानांतरण न होने, समान कार्य समान वेतन न मिलने तथा स्थाई एएनएम कर्मियों के वेतन को 2800 के पे-ग्रेड के आधार पर परिवर्तनीय महंगाई भत्ते के साथ गणना का भुगतान करने की समस्या से वह पहले ही जूझ रही हैं। सरकार उनकी इस लम्बित समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है, जबकि एएनएम स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को क्रियान्वित करने में महत्वपूर्ण कड़ी होती हैं। उनका यह भी कहना था कि एएनएम विपरीत परिस्थितियों में काम करती हैं। प्रतिदिन दो फोटो अपलोड करने का आदेश पूरी तरह के अव्यवहारिक है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, क्योंकि अधिकांश उपकेन्द्र दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैं, जहां पर नेटवर्क की भी समस्या रहती है। घंटो प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन एएनएम ने सीएमओ को सौंपा। प्रदर्शन में मुख्य रूप से एएनएम निशा, रीना, शशिकृत, प्रियंका सिंह, दीपिका, अल्का, सरिता, अनीमा, रुखसाना, चन्द्ररेखा, प्रमिला, सोनी व सरिता गौड़ समेत भारी संख्या एएनम मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।