Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsAlumni Meet at Jawahar Navodaya Vidyalaya Celebrating Retired Teachers and Inspiring Future Generations

पुरातन छात्रों ने अनुभव साझा कर जूनियर को दिए मार्गदर्शन

Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर में प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरTue, 24 Dec 2024 07:45 PM
share Share
Follow Us on

बलरामपुर, संवाददाता। जवाहर नवोदय विद्यालय घूघुलपुर में प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय शिक्षिका सरोज रानी तिवारी एवं कंचन लता के सेवानिवृत होने पर उन्हें विदाई दी गई। बलिया, गोंडा और बलरामपुर के पुरातन छात्रों ने अपना अनुभव साझा करते हुए छोटे भाई बहनों को मार्ग दर्शित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य गीता मिश्रा ने किया। छात्राओं ने स्वागत गीत व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान बलिया के पूर्व छात्र व श्रावस्ती के अपर सांख्यिकी अधिकारी विजय जायसवाल, गोंडा के बृजेश सिंह, बब्बू प्रताप सिंह, बलरामपुर के मनोज मिश्र, आलोक मिश्रा, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता द्रविड़, डॉ गिरीश व कुलदीप द्विवेदी समेत अन्य पुरातन छात्रों ने विद्यालय के प्रवेश से लेकर उत्तीर्ण वर्ष तक अपने पुराने अनुभवों को साझा किया। उच्च पदों पर आसीन छात्रों ने अपने छोटे भाई बहनों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सदैव अपेक्षित सहयोग करने की अपील की। इस दौरान शिक्षक शंभू नाथ, महमूदुल हसन, रवि प्रकाश उपाध्याय, नीतू श्रीवास्तव, कंचन सिंह, कुमकुम, जूही राय, हिमांशु राय व प्रवीण सिंह समेत अन्य शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें