वन्यजीव का शिकार हुई 19 दिन के बच्ची का नहीं चला पता
खैरहनिया गांव में एक 19 दिन की बच्ची को रात में सोते समय तेंदुए द्वारा उठाए जाने की घटना हुई। मां ने देखा कि तेंदुआ बच्ची को ले जा रहा है। ग्रामीणों ने बच्ची की तलाश की, लेकिन 19 दिन बीतने के बाद भी...
हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के खैरहनिया गांव से मंगलवार देर रात मां के बगल सो रही दुधमंुही बच्ची को कोई वन्यजीव उठा ले गया था। जिसका पता आज तक नहीं चला। बच्ची उठाने वाले वन्यजीव ग्रामीण तेंदुआ बता रहे हैं वहीं वन विभाग तेंदुआ होने की बात से इंकार कर रहा है। गुरुवार को वन विभाग ने अभियान चलाकर लोगों को तेंदुए से बचने के उपाय बताए। झाड़ियों व नालों की खाक छानने के बावजूद 19 दिन की बच्ची का पता नहीं चल सका।
सोनपुर कलॉ का मजरा है बेलास। यहां के कुछ परिवार गांव-गांव घूमकर भिक्षावृत्ति का काम करते हैं। ननगुटई, वित्तन, मनोज, चटीराम आदि के परिवारीजनों ने इस समय भुजेहरा के मजरे खैरहनिया में डेरा जमा रखा है। वे गांव के उत्तर लगभग 50 मीटर दूर वीरेन्द्र वर्मा के आम बाग में प्लास्टिक की पन्नी तानकर उसी के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। मंगलवार रात चटीराम का परिवार भोजन के बाद सो गया था। उनकी पत्नी गीता देवी के बगल 19 दिन की काजल भी सोई थी। गीता देवी ने बताया कि चादर खींचने पर उनकी नींद टूट गई। टार्च की रोशनी में देखा कि काजल को तेंदुआ जबड़े में जकड़कर भाग रहा है। शोर मचाया तो आस पास के लोग दौड़ पड़े। चीख पुकार सुनकर भुजेहरा व खैरहनिया के दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे। वे रातभर टार्च की रोशनी में काजल की तलाश करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। गांव में कंजरवेटर, डीएफओ डॉ एम सेम्मारन, एसपी विकास कुमार, एसडीओ एमबी सिंह, रेंजर राकेश पाठक, प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, वन दारोगा सूरज पाण्डेय व अशीष सिंह घटना स्थल का दौरा कर चुके हैं। घटना स्थल के निकट तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा व निगरानी को ट्रैपिंग कैमरा लगाया गया है। गुरुवार को भी वन विभाग व पुलिस टीम ने काजल की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका। टीम नाला व उसके किनारे लगी झाड़ियों कां खंगालती रही, लेकिन उसे नहीं ढूंढ सकी। ट्रैपिंग कैमरे में तेंदुए के कोई फुटेज नहीं मिले। पिंजरा भी सूना पड़ा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।