शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, युवती ने दी तहरीर
Balia News - बैरिया के हल्दी थाना क्षेत्र में एक युवती ने आशीष कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने कहा कि आशीष ने शादी की बात कहकर कई बार उसका शोषण किया और बाद में दुबई चला गया।...

बैरिया। एक युवती ने हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी आशीष कुमार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी । पुलिस का कहना है कि मामले की तहकीकात की जा रही है। लड़की ने पुलिस को बताया है कि आशीष ने शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। जब शादी का दबाव बनाने लगी तो वह दुबई चला गया। इसके बाद उसने मोबाइल नम्बर को भी ब्लैकलिस्ट कर दिया। पीड़िता का कहना है कि परिवार के लोगों ने भी मुझसे पल्ला झाड़ लिया है। ऐसे में अगर मेरी शादी आशीष से नहीं हुई तो जिंदगी बर्बाद हो जायेगी।
इस सम्बंध में एसओ राकेश सिंह का कहना है कि आरोपी देश से बाहर है तथा उसका मोबाइल बंद है। उनका कहना है कि उसके पिता को बुलाया गया है। उससे बातचीत करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।