बलिया के बागी ने आजाद को दी पटखनी
Balia News - 0 इंदरपुर क्षेत्र के पाण्डेयपुर में दंगल के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। इस दौरान श्रीपति पहलवान, रामजी यादव, मुन्नू राम, विनोद सिंह आदि थे। के बीच कुश्
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। इंदरपुर क्षेत्र के पाण्डेयपुर गांव पर मंगलवार को दंगल का आयोजन किया गया। इसमें अधिकतर कुश्ती बराबर पर छूटी। शुभारंभ बलिया सांसद सनातन पाण्डेय ने पहलवानों से हाथ मिलवा कर किया।
बलिया के बागी पहलवान ने अलावलपुर के आजाद को पटखनी दी। भलया के अभय को अजगरा के रामाशीष ने चित कर दिया। मंगरु (असनवार) तथा पप्पू (उकछी) के बीच कुश्ती में मंगरु ने जीत दर्ज की। रितेश सिंहपुर-उकछी तथा कृष्णा बलिया, दीपक सिंहपुर तथा रिशु मोहम्मदाबाद, नितिन बनारस तथा आशुतोष जहुराबाद, रामजन्म बनारस तथा मृत्युंजय मोहम्मदबाद और मनमोहन महाराजपुर के बीच कुश्ती बराबर पर छूटी। इस दौरान श्रीपति पहलवान, रामजी यादव, मुन्नू राम, विनोद सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।