ट्रेन में सवार हो रही महिला का उड़ाया पर्स
Balia News - रसड़ा रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक महिला का पर्स उचक्कों ने चुरा लिया। शगुफ्ता नाज, जो आजमगढ़ की निवासी हैं, ने जीआरपी को तहरीर दी है। घटना के बाद रेल यात्रियों में दहशत फैल गई है। पुलिस ने अज्ञात के...
रसड़ा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेन में सवार हो रही महिला का पर्स उचक्को ने उड़ा दिया। पीड़िता की तहरीर पर रेल पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। इस घटना से रेल से यात्रा करने वालों में दहशत है। मूल रुप से आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र राउतमऊ निवासी शगुफ्ता नाज ने जीआरपी को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि शनिवार को सठियांव जाने के लिए बलिया-शाहगंज सवारी गाड़ी में सवार होने के लिए रसड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी। ट्रेन के आने के बाद उस में सवार हो रही थी तभी उच्चका मेरा पर्स छीनकर फरार हो गया है। महिला का कहना है कि पर्स में मटरमाला, हार, अंगुठी, झूमकी, बाली आदि सामान था। तहरीर के आधार पर राजकीय रेलवे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।