अस्पताल में सक्रिय महिला दलाल को पकड़ा
Balia News - बलिया में एक महिला रोगी को सस्ते इलाज का झांसा देकर एक महिला दलाल ने निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इलाज के नाम पर हजारों रुपये वसूले गए। महिला ने एजेंट को पकड़कर सीएमएस के पास शिकायत की, जिसके बाद...

बलिया। जिला महिला अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए आई एक महिला रोगी को एक महिला दलाल बरगला कर सस्ता इलाज का झांसा देकर एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। दवा व ईलाज के नाम पर निजी अस्पताल के डाक्टर ने हजारों रुपये वसूल लिया। दूसरे दिन बुधवार को राहत न मिलने पर पहुंची महिला मरीज ने अस्पताल परिसर में बैठी महिला एजेंट को पकड़ लिया और सीएमएस के यहाँ लेकर गई तथा पूरे मामले की जानकारी दी। सीएमएस डॉक्टर सुमिता सिन्हा द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला एजेंट को कोतवाली लेकर चली गयी। इसकी खबर लगते ही निजी अस्पताल संचालक नर्सिंग होम में ताला बंद कर फरार हो गया। पुलिस महिला दलाल से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।