अंग्रेजी शराब संग पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार
Balia News - बैरिया में पुलिस ने रविवार को एक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। युवक पश्चिम बंगाल के हुगली का निवासी है और बिहार में शराब बिक्री पर प्रतिबंध होने के कारण यहां...
बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। पुलिस ने रविवार को अंग्रेजी शराब के साथ पश्चिम बंगाल के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बाइक सवार युवक के पास से 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया। पुलिस रविवार की शाम बैरिया तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान संदेह के आधार पर एनएच से गुजर रहे बाइक सवार को रोक लिया। छानबीन में उसके पास मौजूद बैग से करीब 10 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि पकड़े गया तस्कर हुगली (पश्चिम बंगाल) जनपद के मगरन थाना क्षेत्र के एलबीएस मार्ग मील बाजार (बांसवेरिया) निवासी ओमप्रकाश साव है। उसने पूछताछ में बताया कि सारण (बिहार) के माझी में रहता है। पुलिस के अनुसार आरोपी बिहार में शराब पर प्रतिबंध होने के चलते वह बैरिया क्षेत्र की दुकानों से दारु की बोतल खरीदकर ले जाकर ऊंचे दाम पर बेचता था। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गयी अलग-अलग ब्रांड की शराब की कीमत करीब नौ हजार रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।