शोपीस बनी शिवपुर दीयर की पानी टंकी
0 डेढ़ दशक पहले 1.60 करोड़ से हुआ था निर्माण निर्माण 0 सात साल से ग्रामीणों को नहीं हो रही आपूर्ति (सचित्र, पिक: 03) लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुरलीछपर
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मुरलीछपरा ब्लॉक के शिवपुर कपूर दीयर में हृदयपुर ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत डेढ़ दशक पहले 1.60 करोड़ की लागत से पेयजल टंकी पिछले सात सालों से शोपीस बनी है। पानी टंकी के परिसर झाड़-झंखाड़ से पटे हैं। लिहाजा 25 हजार की आबादी वाले दो पंचायत के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा है। सक्षम ग्रामीण तो बोतल बंद शुद्ध पेयजल खरीदकर अपना काम चला रहे हैं। लेकिन हाशिए के लोग आर्सेनिक रूपी जहर उग रहे हैंडपम्पों से प्यास बुझाने को लाचार हैं। ग्रामीण जब पंचायत के जिम्मेदारों से पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति चालू कराने की मांग करते हैं तो जिम्मेदार इसकी सूचना शासन को भेजे जाने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़कर बैठे हैं।
जिले के भू-गर्भ जल में घातक स्तर पर आर्सेनिक की पुष्टि होने के बाद शिवपुर और हृदयपुर दो पंचायत के 25 हजार ग्रामीण आबादी को आर्सेनिकमुक्त पेयजल सुलभ कराने के लिए डेढ़ दशक पहले केन्द्रीय जल आयोग की टीम ने एक हजार फीट गहरी बोरिंग करायी थी। टंकी निर्माण के बाद दोनों गांवों में पानी की सप्लाई की जाती थी। लेकिन पानी टंकियों का संचालन जबसे जलनिगम से हस्तांतरित कर पंचायतों को दिया गया, इनकी स्थिति बदहाल होती गयी और धीरे धीरे पानी टंकी बंद हो गयी। पंचायत कभी पाईप लाइन ध्वस्त होने का बहाना तो कभी मोटर जलने की बात करता रहा और पिछले सात सालों से पानी टंकी से आपूर्ति ठप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।