सुरक्षित चलें, परिवार व समाज की भी जरूरत हैं आप
चितबड़ागांव। हिन्दुस्तान संवाद सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित...
चितबड़ागांव। हिन्दुस्तान संवाद
सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रायोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गंगोत्री फाउंडेशन के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा रैली कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को हुआ। अंतिम दिन स्टेट बैंक तिराहा से अंबेडकर नगर तक रैली निकाली गयी।
पूर्व सूबेदार मेजर उदयभान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अपने संबोधन में उदयभान सिंह ने कहा कि रैली का उद्देश्य सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए लोगों को प्रेरित करना है ताकि आए दिन होने वाले सड़क हादसों को रोका जा सके। लोग सड़क पर चलते समय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। उनका जीवन केवल अपने तक सीमित न होकर परिवार, समाज व राष्ट्र की धरोहर है। अपील की कि सड़क पर दुपहिया वाहन से चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। गलत साइड से न चलें और नशे में गाड़ी न चलाएं। इस दौरान सभासद अमित वर्मा, रामजी सिंह, विनोद सिंह, कन्हैया सिंह आदि थे। ब्रह्मा राम सिंह ने सबका आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।