टीडी कालेज से मतदाता रजिस्ट्रेशन अभियान शुरू
टीडी कॉलेज में शनिवार को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ एडीएम मनोज कुमार सिंघल ने किया। उन्होंने सभी बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्य को पूरी शुचिता व ईमानदारी के...
टीडी कॉलेज में शनिवार को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ एडीएम मनोज कुमार सिंघल ने किया। उन्होंने सभी बीएलओ व अन्य संबंधित अधिकारियों को मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्य को पूरी शुचिता व ईमानदारी के साथ करने का निर्देश दिया।
कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। मतदाता सूची दुरुस्त करने में जनसहयोग जरुरी है। बताया कि मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके लिए दावा एवं आपत्तियों दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। सूची के सत्यापन के लिए 13 सितंबर, 10 अक्तूबर व 24 अक्तूबर की तिथियां निर्धारित की गयी हैं। दावे व आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान की तिथियां नौ सितंबर, 23 सितंबर, सात अक्तूबर,14 अक्तूवर व 28 अक्तूबर निर्धारित है। दावों व आपत्तियों का निस्तारण 10 नवंबर तक होगा। फोटोयुक्त वोटर लिस्ट के डाटा बेस अपडेटिंग का कार्य 10 सितंबर तक पूरा किया जायेगा।
सूची का अंतिम प्रकाशन चार जनवरी 2019 को किया जायेगा। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट डॉ. विश्राम, अजय कुमार पांडे, सुजीत कुमार वर्मा, संदीप कुमार सिंह, सुल्तान खान, लल्लन राम, अतर आदि थे। संचालन टीडी कॉलेज के प्रवक्ता डॉ. साहब दुबे ने किया। डा. अखिलेश राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।