कलशयात्रा संग शुरू हुआ विष्णु महायज्ञ
Balia News - रतसर में बाबा ध्रुवनाथ की मठिया पर विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा धूमधाम से निकली। श्रद्धालुओं ने विश्वकर्मा चौक से जयघोष के साथ यात्रा की। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश को जल से भरा गया और यज्ञ स्थल पर...

रतसर। क्षेत्र के बाबा ध्रुवनाथ की मठिया पर आयोजित विष्णु महायज्ञ की कलश यात्रा सोमवार को गाजे-बाजे के साथ निकली। कस्बा के विश्वकर्मा चौक से जयघोष और भक्ति भजनों पर थिरकते श्रद्धालु महिला-पुरुष साईके तकिया, सरस्वती भवन, बजरंग चौंक होते हुए बीका भगत के पोखरा पहुंची। यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जला भरा और पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे। यहां वैदिक विधि से आचार्यों ने कलश स्थापना कराया। कलश यात्रा में राजेश दास, बाल व्यास आरती किशोरी के अलावा वृंदावन व अयोध्या से आए संत महात्माओं के साथ ही चैयरमेन अजय राजभर, नित्यानंद सिंह, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, रिंकू गुप्त, गुड्डू बरनवाल, सर्वजीत राजभर आदि सैकड़ों थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।