दो पक्षों में मारपीट, आधा दर्जन घायल
Balia News - नगरा के देवढ़िया गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया। विवाद 13 जनवरी को शुरू हुआ था,...
नगरा। इलाके के देवढ़िया गांव में शुक्रवार की दोपहर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। पुरानी रंजिश को लेकर हुई इस घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि गांव के विशु राजभर व शिवसागर के बीच 13 जनवरी को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि उस समय कुछ लोगों के प्रयास से दोनों पक्षों के बीच सुलह-समझौता हो गया। शुक्रवार को गांव में स्थित एक किराने की दुकान पर पुरानी रंजिश को लेकर शुरु हुई कहासुनी मारपीट में बदल गयी। इस घटना में एक पक्ष के 60 वर्षीय बालचंद राजभर, 50 वर्षीय शिवसागर राजभर, 35 वर्षीय विजय राजभर तथा 30 वर्षीय अजय घायल हो गये। दूसरे पक्ष से 40 वर्षीय रमेश व 55 वर्षीय विशु को चोटें आयी। सीएचसी के चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर शिवसागर व बालचंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।