हार्न बजाने पर दो पक्षों में मारपीट, आठ पर केस
नरही चट्टी पर शुक्रवार को एक मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। डॉ. विजय नारायण सिंह ने आरोप लगाया कि अजय सिंह...
नगरा, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के नरही चट्टी पर शुक्रवार को मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नरही निवासी डॉ. विजय नारायण सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि एक कपड़े की दुकान के सामने गांव के ही अजय सिंह तथा उसके पुत्रों भगत सिंह, शिवजी सिंह व माधव सिंह ने लाठी-डंडे से लैस होकर मेरी गाड़ी को रोक लिया तथा मारने के लिए दौड़ा लिया। शोर सुनकर पहुंचे मेरे भाई अखिलेंद्र प्रताप सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया तथा हत्या की धमकी दी।
उधर, दूसरे पक्ष के भगत सिंह आजाद ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया है कि घर से दुकान पर जा रहा था। नरहेजी महाविद्यालय के सामने मेरे द्वारा हार्न बजाने को लेकर विजय नारायण से कहासुनी हो गई। उसने फोन कर अपने भाई और पुत्रों को बुला लिया। सभी ने लात-घूसे और ईंट से मारकर घायल कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर घटना की तहकीकात की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।