ग्रामीणों के विरोध से शुरू नहीं हो सका ग्रीनफील्ड का कार्य
Balia News - रामा बाबा स्थान टेंगरही के पास ग्रामीणों ने ग्रीनफील्ड निर्माण कार्य का विरोध किया। ग्रामीणों ने धरना देकर निर्माण रोक दिया और कहा कि बिना अंडरपास के निर्माण नहीं होने देंगे। एनएचएआई के अधिकारियों ने...

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रामा बाबा स्थान टेंगरही के पास ग्रामीणों के प्रतिरोध व धरना-प्रदर्शन के चलते टेंगरही में ग्रीनफील्ड का निर्माण कार्य दूसरे दिन भी ठप रहा। टेंट डालकर ग्रामीण निर्माण स्थल पर लगातार चौबीसों घंटे धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि आश्वासन दिया गया था कि टेंगरही के रामा बाबा के स्थान के पास अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेताया कि इस मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। किसी भी कीमत पर ग्रीनफील्ड का निर्माण बिना अंडरपास बनाये नहीं होने देंगे। उधर, ग्रामीणों के तल्ख तेवर से एनएचएआई के अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये हैं।
सोमवार की शाम एनएचआइ के इंजीनियर सुधांशु कुमार धरनारत ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे लेकिन सहमति नहीं बन पाई। इस बीच, ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम आलोक प्रताप सिंह को उनके कार्यालय में जाकर ज्ञापन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि उनकी बातों को ऊपर तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान पूर्व प्राचार्य सुरेश सिंह, शुभम सिंह, अंशुमान सिंह, देवतानंद यादव, लाल बाबू पांडे, गुप्तेश्वर राम, श्याम बाबू सिंह, चंद्रशेखर यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।