Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsVillagers Perform Rituals to Prevent Erosion Along Sarayu River

कटान से सुरक्षा को ग्रामीणों ने किया सरयू नदी का पूजन

Balia News - बैरिया के सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी और शिवाल मठिया में ग्रामीणों ने सरयू नदी के कटान को रोकने के लिए पूजा-पाठ किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ विभाग कटान रोकने में गंभीर नहीं है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 7 May 2025 01:49 AM
share Share
Follow Us on
कटान से सुरक्षा को ग्रामीणों ने किया सरयू नदी का पूजन

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर टाड़ी व शिवाल मठिया में सरयू नदी से होने वाले काटन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने मंगलवार को पूजा-पाठ व अनुष्ठान किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ विभाग की रुचि कटान रोकने में नहीं है। उनकी गतिविधियों को देखकर लगता है कि विभागीय अधिकारी शिवाल मठिया व गोपालनगर को बचाने के लिए तनिक भी गंभीर नहीं है। इस समय हो रहे कटानरोधी कार्य की गुणवत्ता पर भी ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है। इसी क्रम में ग्रामीणों ने सरयू नदी के तट पर शिवाल मठिया में सुंदरकांड का पाठ व हवन किया तथा सरयू नदी का उन्हीं के जल से अभिषेक किया।

इस दौरान प्रदीप ठाकुर, रोहित गोंड, सिपाही पासवान, दिलीप चौधरी, इंदु यादव, निर्मला, राजकुमारी, अशोक सिंह, रितेश सिंह, शिवजी यादव आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें