पक्की सड़क और नाला निर्माण की उठाई मांग
Balia News - गायघाट पंचायत के उत्तर टोला दलित बस्ती में सड़क और नाले के निर्माण की कमी से बरसात में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने विधायक और सांसद से मदद मांगी है। प्रधान ने बताया कि पहले...

रेवती। ब्लाक के गायघाट पंचायत के उत्तर टोला दलित बस्ती की सड़क पक्की नहीं होने तथा मुख्य नाला का निर्माण नहीं होने से बरसात के दिनों में हर साल हजारों की आबादी को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हल्की बरसात में कच्ची सड़क पर कीचड़ फैल जाता है, इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने बांसडीह विधायक केतकी सिंह व सलेमपुर सांसद रमाशंकर विद्यार्थी के यहां गुहार लगाई है। इस सम्बंध में प्रधान आशुतोष सिंह लालू ने बताया कि दो साल पहले बस्ती में मनरेगा से कच्ची सड़क बनाये थे, जिसमें आठ लाख रुपये खर्च हुए हैं और अब तक भुगतान नहीं हुआ है। सड़क और नाला बनाने के लिए विधायक से मांग की गयी है। प्रयास है कि दोनों काम पूरा हो जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।