Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsVillagers Catch Thief for Stealing Pump Motor and Stabilizer in Ballia

मोटर चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा

Balia News - बलिया में नलकूप का मोटर और स्टेबलाइजर चोरी करने के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपी का चालान कर दिया। यह घटना मंगलवार रात की है, जब ग्रामीणों ने चोर को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 7 March 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
मोटर चोरी करने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ा

बलिया, संवाददाता। नलकूप का मोटर व स्टेबलाइजर चोरी करने के आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हिरासत में लेने के बाद केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया। हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी निवासी अभिनव मिश्र ने पुलिस को बताया है कि मंगलवार की रात मेरे खेत में लगे मोटर व स्टेबलाइजर को कुछ लोग चोरी करने की नियम से खोल रहे थे। शोर सुनकर मेरे चाचा राघवेंद्र मिश्र गांव के कुछ लोगों के साथ खेत पर पहुंचे तो चोर मोटर व स्टेबलाइजर छोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर टार्च की रोशनी में आरोपी बगईचा टोला निवासी मोनू यादव को पहचान लिया, हालांकि घटना के दौरान वह भागने में कामयाब हो गया। बुधवार को आरोपी लाखपुर पुलिया के पास बैठा मिला जिसको ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा पुलिस को थाने लेजाकर सौंप दिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।