Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाVillagers Accuse Ration Dealer of Food Distribution Irregularities in Pindhara

कोटेदार पर आरोप, एसडीएम ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिंडहरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 26 Sep 2024 05:28 PM
share Share

बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पिंडहरा गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक देकर गांव के कोटेदार पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने पूर्ति निरीक्षक से साठगांठ का आरोप भी लगाया। कहा कि सैकड़ं कार्डधारकों को चार माह से खाद्यान्न नहीं दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक से लिखित व मौखिक शिकायत की गयी लेकिन मिलीभगत के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम ने तहसीलदार निखिल शुक्ल को तत्काल जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

इस दौरान अनिता, लक्ष्मण, धर्मेंद्र, हरेंद्र, भोला, दुर्गावती, भृगु, शिवनाथ आदि थे। तहसीलदार निखिल शुक्ल ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर दुकानदार के खिलाफ हुई शिकायत की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें