उत्सवी माहौल में चुनी गयी गांव की सरकार
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चार पदों जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव के बाद परिणामों की घोषणा की...
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चार पदों जिला पंचायत, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए वोटों की गिनती रविवार को सुबह आठ बजे से जिले के 17 ब्लाकों में शुरू हुई। हनुमानगंज, बेलहरी व दुबहड़ ब्लाक की गिनती जिला मुख्यालय स्थित दो कालेजों में हुई, जबकि अन्य ब्लाकों में गिनती वहां के ब्लाक मुख्यालय या किसी कालेज में बनाए गए मतगणना स्थल पर हुई। तकनीकी गड़बड़ी या कर्मचारियों के नहीं पहुंच पाने के चलते कई केन्द्रों पर मतगणना देर से शुरू हो सकी। पहला परिणाम दोपहर करीब 12 बजे आया। सरकार व न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद भी मतगणना केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन का कत्तई पालन होता नहीं दिखा। मतगणना के काउंटर से लगायत बाहर तक समर्थकों व प्रत्याशियों की भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग के मानक को तार-तार कर रही थी।
हनुमानगंज ब्लाक की मतगणना कुंवर सिंह इंका, दुबहड़ की एससी कॉलेज व बेलहरी ब्लाक के वोटों की गिनती गुलाब देवी इंटर कॉलेज में हुई। मतगणन स्थल पर आने-जाने वाले रास्तों पर बैरियर लगाकर पुलिस व पीएससी के जवानों की तैनाती की गयी थी। कई जगहों पर भीड़ को काबू करने में पुलिस को लांठी भांजनी पड़ी। मुख्य सड़कों के साथ ही आसपास के इलाकों में पुलिस का पहरा बैठाया गया था। गिनती शुरु होने के बाद जिपं पद के प्रत्याशियों के सभी एजेंटों का थर्मल स्कैनिंग करने के बाद अंदर जाने की अनुमति दी गयी। वहीं प्रधान व बीडीसी पद के उम्मीदवारों को मतपेटिका खुलने से पहले लाउडस्पीकर से गांव व वार्ड का नाम बोलकर अंदर बुलाया जा रहा था। मतगणना शुरू होने के करीब तीन घंटे बाद अधिकांश मतगणनस्थलों पर बीडीसी का पहला रुझान आया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।