ढोल-मृदंग की थाप पर फाग के सुरों से रंगीन हुआ माहौल
Balia News - बलिया में शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से लेकर शाम तक लोग रंगों में सराबोर रहे। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, और महिलाएं सभी ने मिलकर होली खेली। ढोल-मृदंग और डीजे की धुन पर मस्ती...

बलिया, संवाददाता। जिले में शहर से गांव तक शुक्रवार को होली का त्योहार उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया। होली की मस्ती व धमाल के बीच खूब अबीर-गुलाल उड़े। बच्चों व युवाओं के साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं व युवतियों ने जमकर होली खेली। सुबह रंग-पानी और दोपहर बाद अबीर-गुलाल के साथ निकली लोगों की टोली ने एक-दूसरे के चेहरों को रंगीन बना दिया, इसके बाद गले मिलकर रंगोत्सव के त्योहार होली की बधाई दी। एक-दूसरे के घर पहुंचकर पुआ-पूड़ी, गुझिया, छोला-दही बड़ा संग अन्य व्यंजनों का स्वाद चखा। दिन पर कहीं ढोल-मृदंग की थाप पर फाग गीतों के धमाल के बीच लोग रंग-गुलाल से रंगीन हुए , तो कहीं डीजे के धुन पर इंद्रधुनषी छंटा बिखेर रहे युवकों की टोली मस्ती में झूमती नजर आयी। शहर के प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में बाबा को अबीर-गुलाल चढ़ाने के बाद युवाओं ने जमकर होली खेला। हालांकि जिले के कुछ इलाकों में शनिवार को भी होली पर्व मनाया गया।
होली के दिन सुबह युवक, युवती व अधेड़ की टोली एक दूसरे को रंगों से सराबोर करते हुए घर से निकले और अपने परिचित और मुहल्लेवासियों के साथ जमकर होली की मस्ती की। किसी के कपड़े फाड़े तो किसी को रंगों से नहलाया, कहीं कीचड़ से होली खेलने का दौर दोपहर तक जारी रहा। इसके बाद नहा-धोकर लोगों की टोली अबीर-गुलाल की झोली लेकर निकली। देर शाम तक लोग घर-घर घूमकर गले मिले और शुभकामनाएं दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।