बैठक में लखनऊ पहुंचने पर जोर
बलिया में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण और अन्य 18 मांगों के लिए 2 दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव और जेल भरो आंदोलन...
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक कुंवर सिंह इंटर कॉलेज के सभाकक्ष में शनिवार को हुई। इसमें पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, चिकित्सकीय सुविधा समेत 18 मांगों को स्वीकृत कराने के लिए दो दिसम्बर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव व जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में लखनऊ चलने पर विचार किया गया। पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि यह लड़ाई करो या मरो की है। बैठक में अनुज सिंह, आनंद मोहन सिंह, केपी सिंह, रजीन्दर सिंह, अरुण कुमार सिंह, घनश्याम सिंह, जयंत सिंह, विनय सिंह, राजीव रंजन सिंह, चंद्रप्रकाश पांडेय, बालचंद आदि थे। संचालन रामविलास सिंह यादव ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।