1,26,757 परीक्षार्थियों के लिए बनाए 167 केन्द्र
0 आठ को होगा परीक्षा केन्द्र का अंतिम प्रकाशनहालांकि केन्द्रों को लेकर कुल 192 आपत्तियां भी आयी हैं। इनका निस्तारण करते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द
बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया गया है। परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं और 12 मार्च को समाप्त होंगी। जिले में 10वीं व 12वीं के कुल कुल एक लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थियों के लिए कुल 167 केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि इस संख्या में बदलाव हो सकता है। अंतिम प्रकाशन आठ दिसम्बर को होना है। उसके बाद ही केन्द्रों की संख्या स्पष्ट होगी। इस बीच, 20 नवम्बर को यानि आज कलक्ट्रेट सभागार में बोर्ड निर्धारण समिति की बैठक होनी है। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 59 हजार 665 तथा इंटर की परीक्षा के लिए 67 हजार 92 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुल 167 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि केन्द्रों को लेकर कुल 192 आपत्तियां भी आयी हैं। इनका निस्तारण करते हुए बोर्ड द्वारा परीक्षा केन्द्रों का अंतिम प्रकाशन आठ दिसम्बर को किया जाएगा।
उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेन्द्र कुमार गुप्त ने बताया है कि डीएम की अध्यक्षता में परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक 20 नवम्बर को दिन में तीन बजे से कलक्ट्रेट सभागार में होगी। इसमें एसपी के अलावा सभी एसडीएम, बीएसए तथा जीआईसी व गांधी इंटर कालेज चिलकहर के प्रधानाचार्यों को शामिल होंगे।
परीक्षा के तत्काल बाद चढ़ेगा होली का रंग
रानीगंज। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी। परीक्षा कुल 12 कार्य दिवस में होगी। खास बात यह है कि परीक्षा समाप्ति के तत्काल बाद परीक्षार्थी होली के रंग में रंगेंगे। परीक्षा 12 मार्च को समाप्त हो रही है। जबकि उसके अगले दिन यानि 13 मार्च को होलिका दहन व 14 तारीख को होली का पर्व मनाया जाएगा। अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंका के प्रधानाचार्य जवाहर प्रसाद वर्मा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार एक दिन में दो महत्वपूर्ण परीक्षाएं नहीं है। समय सारिणी में कठिन व सरल पेपर का अच्छा कम्बिनेशन बनाया गया है। परीक्षार्थियों के लिए अच्छी बात यह है कि होली से पहले बोर्ड परीक्षा समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने परीक्षार्थियों से अपील की है कि पहले परीक्षा की तैयारी पूरी कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।