Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUttar Pradesh Board Exams Begin Today 126 757 Students Across 163 Centers

163 सेंटरों पर 1.26 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

Balia News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा आज से शुरू हो रही है। कुल 126,757 परीक्षार्थी 163 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शुचितापूर्ण और नकलविहीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 23 Feb 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
163 सेंटरों पर 1.26 लाख परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

बलिया, संवाददाता। देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी यानि आज से दो पालियों में शुरू होगी। इसमें जिले के 163 परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। जिसमे हाईस्कूल के 69 हजार 665 व इंटरमीडिएट के 67 हजार 92 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से शुचितापूर्ण सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गये हैं। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जोनल मजिस्ट्रेट, 25 सेक्टर, 163 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और छह सचल दलों के साथ केंद्र व्यवस्थापक 163, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक 163, कक्ष निरीक्षक 6200 और 1215 सहयोगी समेत कुल 7741 की ड्यूटी लगायी गयी है। बोर्ड परीक्षा पर नजर रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जनपदीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यहां 16 कम्प्यूटर पर जिले के सभी 163 परीक्षा केन्द्रों को कंट्रोल रूम के डीवीआर से कनेक्ट कर सभी कैमरों का संचालन किया जा रहा है। यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा। बोर्ड परीक्षा के लिए पांच राजकीय, 67 अशासकीय तथा 91 वित्तविहीन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.45 तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक होगी। जिम्मेदार अधिकारियों ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सभी को जरूरी निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें