यूपी बोर्ड की 64 फीसदी कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
Balia News - बलिया में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन चार केन्द्रों पर हो रहा है। 19 मार्च से अब तक लगभग 64 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी हैं। कुल चार लाख 88 हजार 87 उत्तरपुस्तिकाएं...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय पर चार केन्द्रों पर हो रहा है। 19 मार्च से सोमवार तक लगभग 64 फीसदी कॉपियां जांची जा चुकी हैं। जिले में मूल्यांकन के लिए कुल चार लाख 88 हजार 87 उत्तरपुस्तिकाएं आवंटित की गयी हैं। इनमें से अबतक तीन लाख सात हजार 610 का मूल्यांकन हो चुका है। इनमें हाईस्कूल की एक लाख 97 हजार 728 तथा इंटरमीडिएट की एक लाख नौ हजार 882 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को टाउन इंटर कालेज में हाईस्कूल की 16 हजार 523 व जीजीआईसी पर हाईस्कूल की 20 हजार 421 कॉपियां जांची गयीं। जबकि जीआईसी पर इंटर की 10 हजार 786 व कुंवर सिंह इंटर कालेज के मूल्यांकन केन्द्र पर 10 हजार 606 कॉपियां जांची गयीं। बोर्ड के निर्देश के मुताबिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो अप्रैल तक पूरा किया जाना है। माना जा रहा है कि अगले नौ दिनों में शेष कॉपियों का मूल्यांकन आसानी से हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।