Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUproar in CHC over the death of a woman

महिला की मौत पर सीएचसी में हंगामा

Balia News - रतसर। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही एक महिला की मौत हो गयी। अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। इससे अफरातफरी मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 19 April 2021 03:07 AM
share Share
Follow Us on

रतसर। इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही एक महिला की मौत हो गयी। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही व गलत इंजेक्शन देने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने काफी देर तक हंगामा किया। जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराने के साथ ही लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

इलाके के बहादुरपुरकारी निवासी सत्यदेव पासवान की पत्नी 45 वर्षीय पुष्पा की शनिवार की देर शाम तबीयत खराब हो गयी। परिजनों का कहना है कि महिला को लेकर हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद फार्मासिस्ट पहुंचा तथा इंजेक्शन लगाने के साथ ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल से कुछ दूर पहुंचते ही पुष्पा के नाक व मुंह से झाग निकलने लगा तथा उसकी मौत हो गयी। इसके बाद सीएचसी पर पहुंचे घरवाले लापरवाही व गलत सूई लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। इसकी खबर मिलते ही पहुंचे एसओ गड़वार राजीव सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस का कहना है कि महिला का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। इस संबंध में अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ. राकिब अख्तर का कहना है कि महिला का प्राथमिक इलाज किया गया था। उन्होंने आरोप को निराधार बताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें