यूपी 112 ने सेल्फी कैंप से किया जागरूक
ददरी मेले में यूपी 112 पुलिस ने मिशन शक्ति-05 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक किया। एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन में सेल्फी कैम्प लगाया गया और पम्पलेट वितरित किए गए।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 23 Nov 2024 10:43 PM
Share
ददरी मेला में मिशन शक्ति-05 के तहत यूपी 112 पुलिस ने एसपी विक्रांत वीर के निर्देशन में सेल्फी कैम्प लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों, खासकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। प्रभारी यूपी 112 सियाराम यादव ने पूरी टीम के साथ मेलार्थियों में पम्पलेट वितरित किए। जानकारी दी कि किसी भी प्रकार की पुलिस सहायता के लिए 112 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराकर तत्काल सहायता पा सकते हैं। इस दौरान एसआई रामनरायन यादव, हेड कांस्टेबल रामजीत यादव, महिला कांस्टेबल पूजा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।