Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUP Board 2023 Physics Exam Conducted with 5087 Absentees

इंटर भौतिक विज्ञान में 5087 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Balia News - बलिया में यूपी बोर्ड की परीक्षा के दूसरे पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इस दौरान कुल 5087 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जिनमें 3862 बालक और 1225 बालिकाएं शामिल हैं। परीक्षा के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 7 March 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
इंटर भौतिक विज्ञान में 5087 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बलिया। यूपी बोर्ड की परीक्षा में गुरुवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई। इस दौरान कुल 5087 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 3862 बालक व 1225 बालिकाएं गैरहाजिर रहीं। परीक्षा के दौरान कहीं से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं आयी है। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट पूरे समय परीक्षा केन्द्रों का चक्रमण करते रहे। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। पर्यवेक्षक बनकर जिले में पहुंचे यहां के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने सोहांव क्षेत्र के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। जिला मुख्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी ली और जरूरी निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।