Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsUncontrolled situation two more lives

बेकाबू हो रहे हालात, दो और की गयी जान

Balia News - बलिया। कोरोना की दूसरी लहर से जिले में हालात लगभग बेकाबू होने लगे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 16 April 2021 03:10 AM
share Share
Follow Us on

बलिया। कोरोना की दूसरी लहर से जिले में हालात लगभग बेकाबू होने लगे हैं। संक्रमितों के मिलने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में गुरुवार को कोरोना के 298 नए मरीज सामने आए। इस प्रकार एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1659 हो गयी है। वहीं इस बीमारी से दो और लोगों की जान भी चली गयी। लिहाजा मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 121 हो चुकी है। हालांकि रेवती क्षेत्र के एक अन्य महिला की भी बुधवार को आजमगढ़ के अस्पताल में मरने की सूचना है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में फिलहाल यह दर्ज नहीं है। संक्रमण का सिलसिला फिलहाल थमता नहीं दिख रहा है।

जारी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को कुल 1027 लोगों के नमूनों की रिपोर्ट आयी। इनमें से 729 की रिपोर्ट निगेटिव मिली जबकि 298 पॉजिटिव केस मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार एक्टिव 1659 केसों में से 839 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 49 एल-2 अस्पताल बसंतपुर में भर्ती हैं। गुरुवार को इस बीमारी से ठीक हुए छह लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया। गुरुवार को जारी बुलेटिन के अनुसार मरने वालों में एक 49 वर्षीय अधेड़ सीयर ब्लाक के एक गांव का है, जबकि दूसरा 76 वर्षीय वृद्ध गड़वार क्षेत्र का रहने वाला है। एक की मौत बीएचयू में 12 अप्रैल को हुई, जबकि दूसरे की मौत 14 अप्रैल को एल-2 बसंतपुर में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें