Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTwo killed by Corona 47 report positive

कोरोना से दो की मौत, 47 की रिपोर्ट पॉजिटिव

Balia News - कोरोना का संक्रमण अब भी जनपद में पांव पसार रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड से दो और लोगों की मौत हो गयी। जबकि 47 लोग पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार अबतक इस बीमारी से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाTue, 25 Aug 2020 11:33 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना का संक्रमण अब भी जनपद में पांव पसार रहा है। जिला प्रशासन की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में कोविड से दो और लोगों की मौत हो गयी। जबकि 47 लोग पॉजिटिव पाये गये। इस प्रकार अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 40 हो गयी है। जबकि 3595 लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें 2912 स्वस्थ भी हो चुके हैं। सिर्फ 643 एक्टिव केस ही हैं।

मंगलवार की बुलेटिन के अनुसार बैरिया तहसील के एक गांव के 75 वर्षीय वृद्ध की तबियत 19 अगस्त को खराब होने के बाद शहर के एक प्राईवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जांच में कोरोना की पुष्टि हुई तथा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

इसी प्रकार सिकन्दरपुर तहसील के एक गांव के 65 वर्षीय वृद्ध को 18 अगस्त को बीमार होने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया। जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ रेफर कर दिया। 20 अगस्त को इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें