बलिया में वज्रपात व दीवार गिरने से दो की मौत
झमाझम व रिमझिम बरसात के चलते रसड़ा के नगपुरा में कच्ची दीवार के मलबे में दबकर अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं मनियर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से युवक की मौत हो गयी। वहीं कई स्थानों पर दुधारू पशु मलबे में दबकर...
झमाझम व रिमझिम बरसात के चलते रसड़ा के नगपुरा में कच्ची दीवार के मलबे में दबकर अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं मनियर क्षेत्र में आकाशीय बिजली से युवक की मौत हो गयी। वहीं कई स्थानों पर दुधारू पशु मलबे में दबकर मर गयी।
मनियर हिसं के अनुसार गुरुवार की रात करीब आठ बजे दियरा टुकड़ा नं. एक (बिहार सीमा) निवासी 14 वर्षीय कृष्णा राजभर निवासी टुकड़ा नं. 2 पास के बिहार सीमा स्थित दियारा टुकड़ा नं. 1 में शौच करने गया था। इसी बीच तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गयी, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी।
रसड़ा हिसं के अनुसार गुरुवार की रात करीब आठ बजे चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के गुरवां (नगपुरा) में कच्ची दीवार भरभराकर गिर पड़ा। मलबे में दबकर अधेड़ की मौत हो गयी। वहीं एक गाय व एक बकरी मलबे में दबकर मर गयीं। बताया जाता है कि गांव निवासी कांता राम अपने मड़ई बैठे थे। इसी बीच तेज बारिश हो रही थी और मड़ई की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर उनकी मौत हो गयी।
बिल्थरारोड हिसं के अनुसार गुरुवार की शाम तेज हवा व बारिश से ससना बहादुरपुर गांव में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिर गयी। इसकी चपेट में आने से रमाशंकर यादव की एक दुधारू गाय व एक भैंस की मौत हो गयी।
चितबड़ागांव हिसं के अनुसार क्षेत्र के उसरौली गांव में गुरुवार की रात तेज बारिश के चलते कच्चा मकान धराशायी हो गया। मलबे में दबकर गांव निवासी फते प्रजापति के गाय, बछिया व बकरी की मौत हो गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।