रुपयों से भरा बक्सा चुराने वाले दो गिरफ्तार

बलिया में तीन दिनों पहले सिकन्दरपुर तहसील परिसर से रुपयों से भरा बक्सा लूटने वाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 28 Jan 2021 03:03 AM
share Share

बलिया। तीन दिनों पहले सिकन्दरपुर तहसील परिसर से रुपयों से भरा बक्सा चुराने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के पास से चोरी के 2.94 लाख रुपये, तीन किलो गांजा व बाइक बरामद हुई है। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

मनियर थाना क्षेत्र के बहदुरा निवासी वीरेन्द्र यादव स्थानीय तहसील में स्टॉम्प बेचने का काम करते हैं। सोमवार को वह अपने बस्ता से चंद कदम की दूरी पर गये थे।े इसी बीच उनके बस्ता पर मौजूद बक्सा गायब हो गया। खोजबीन के दौरान टूटा हुआ बक्सा सिकन्दरपुर तहसील के ही रजिस्ट्री आफिस के पीछे टूटा हुआ मिला था। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि बुधवार को नवानगर चट्टी से मंगलवार की शाम करीब पुलिस ने उभांव थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी शशि राजभर व भीटा भुआरी निवासी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि तहसील से चुराये गये रुपयों से सोने के आभूषण व मोबाइल खरीदने जा रहे थे। उनके पास से चोरी के 2.94 लाख रुपये, एक बाइक तथा 3.1 किलो गांजा भी बरामद हुआ है। पुलिस का कहना है कि दोनों गांजा तस्करी का भी कारोबार करते थे। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई अमरजीत यादव, हेड कांस्टेबल दुर्गादत्त राय, अच्छेलाल, संतोष चौधरी, रजनीश सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें