Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTribute Ceremony for Social Worker Sewanand Pandey and Family in Pandeypur-Indarpur

समाजसेवी के पुण्यतिथि पर जरूरमंदों में कम्बल वितरण

Balia News - पांडेयपुर-इंदरपुर में समाजसेवी सेवानंद पांडेय और उनके परिवार की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सांसद सनातन पांडेय सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 3 Jan 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on

नगरा,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पांडेयपुर-इंदरपुर में शुक्रवार को समाजसेवी सेवानंद पांडेय, पत्नी मीरा पांडेय, अरविंद पांडेय एवं खुश्बू पांडेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। इस दौरान सबसे पहले कृष्ण मोहन चौबे व कन्हैया पांडेय ने शांति पाठ किया। इसके बाद सांसद सनातन पांडेय सहित अन्य अतिथियों ने सेवानंद पांडेय के चित्र पर पुष्पार्चन कर नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में दलीय सीमाएं तोड़ कर विभिन्न राजनितिक दल के नेताओं ने समाजसेवी समेत चारों परिजनों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रामविचार पांडेय ने कहा कि समाजसेवी सेवानंद पांडेय त्याग व शालीनता की प्रतिमूर्ति थे। वे राजनिति के कुशल खिलाड़ी होने के साथ ही सच्चे समाजसेवी भी थे। उन्होने हमेशा गरीबों, मजलूमों की सेवा की। वह हमारे बीच नहीं हैं किंतु उनके आदर्श व सिद्धांत हमेशा हम सबको प्रेरणा देते रहेगें। विधायक जयप्रकाश अंचल ने कहा कि स्व. पांडेय आज हमारे बीच नही हैं किंतु उनके सिद्धांत हमेशा प्रासंगिक रहेंगें। विधायक संग्राम सिंह यादव ने व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सांसद सनातन पांडेय व सन्नी पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामविचार पांडेय समेत दो दर्जन लोगों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। वहीं ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। इस मौके पर चंद्रशेखर उपाध्याय, संजय उपाध्याय, प्रमोद कुमार उपाध्याय, रामेश्वर पांडेय , सोमेश्वर पांडेय , प्रोफेसर अवनीशचंद पांडेय, भोला सिंह, उमेश पांडेय , प्रोफेसर रंगनाथ मिश्र आदि थे। अध्यक्षता बलवंत सिंह व संचालन अवधेश तिवारी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें