सड़क हादसों में दो की मौत, बालक समेत 10 घायल
Balia News - बलिया में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए। कैथवली गांव में एक अनियंत्रित कार ने पेड़ से टकरा कर दो लोगों की जान ली। अन्य हादसों में भी गंभीर चोटें आईं। सभी घायलों को...
बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि बालक-बालिका समेत 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया जहां से कुछ को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया। बांसडीह, हिसं के अनुसार इलाके के कैथवली गांव के पास शुक्रवार की रात अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक बालक समेत पांच लोग घायल हो गये। घायलों को पहले स्थानीय सीएचसी और फिर सदर अस्पताल पहुंचाया गया।
दोकटी थाना क्षेत्र के धतुरीटोला (सोनकीभांट) ग्राम सभा की प्रधान सावित्री देवी की बेटी पूजा की शादी 18 फरवरी को गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महरौर गांव में हुई है। शुक्रवार को प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश गोंड नाते-रिस्तेदारों व परिजनों के साथ बेटी के यहां कलेवा पहुंचाने गये थे। वहां से लौट रही कार देर रात करीब दो बजे बांसडीह-बेरुआरबारी मार्ग पर कैथवली गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। हादसे में प्रधान का पुत्र 25 वर्षीय अभिषेक, धतुरीटोला निवासी 32 वर्षीय संजय गोंड 38 वर्षीय जयशंकर यादव, इसका पुत्र आठ वर्षीय सूर्या उर्फ लड्ड, 24 वर्षीय प्रीतम, बांसडीह कस्बा निवासी 24 वर्षीय अमित तथा बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के राजपुर निवासी 23 वर्षीय कुबेर प्रसाद घायल हो गये। तेज आवाज के साथ हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद संजय को मृत घोषित कर दिया तथा अन्य को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद जयशंकर ने भी दम तोड़ दिया।
रसड़ा, हिसं के अनुसार अलग-अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में एक बालिका समेत तीन लोगों को गंभीर चोटें आ गई। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। क्षेत्र के दुगाईं गांव के पास शुक्रवार की देर शाम को सड़क पार करते समय उसी गांव के गांधी राजभर की 10 वर्षीय बेटी गुड़िया बाइक की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गयी।उधर, शनिवार को सुबह माधोपुर गांव के पास बलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने ई-रिक्शा में पीछे टक्कर मार दिया। इससे ई-रिक्शा पलट गई।हादसे में क्षेत्र के मिर्जापुर निवासी ई-रिक्शा चालक 55 वर्षीय रामजीत राजभर व उसमें सवार माधोपुर निवासी 35 वर्षीय देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि गुड़िया को रेफर कर दिया गया।
बैरिया, हिसं के अनुसार इलाके के चकिया के पास शुक्रवार की रात बाइक व पिकअप में टक्कर हो गयी। हादसे में रेवती थाना क्षेत्र के वशिष्ठ नगर प्लाट (झरकटहां) 28 वर्षीय दिलीप पासवान व 35 वर्षीय प्रशांत पासवान घायल हो गये। दोनों को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दिलीप को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी घायल को वाराणसी भेज दिया गया। बताया जाता है कि दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर इलाके के जगदेवा निमंत्रण पर आ रहे थे। इस मामले में प्रशांत की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।