सड़क हादसे में ट्रेलर के धक्के से चाचा-भतीजे की मौत
Balia News - 0 गोपालपुर-संवरा के पूर्व बीडीसी थे विजय कन्नौजिया रसड़ा फेफना मार्ग पर पहाड़पुर के पास हादसा रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर
रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-फेफना मार्ग पर पहाड़पुर गांव के पास मंगलवार की शाम करीब छह बजे सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा और भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मौत की जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। परिजनों रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर (संवरा) निवासी 32 वर्षीय विजय कन्नौजिया (पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य) व उनके सगे भतीजे 22 वर्षीय रितिक कन्नौजिया बाइक से किसी काम से जिला मुख्यालय गये थे। दोनों चाचा-भतीजा शाम को अपने गांव लौट रहे थे। तभी रास्ते में पहाड़पुर गांव के पास रसड़ा की ओर से बलिया जा रही ट्रेलर (ट्रक) और बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजनों के साथ ही पुलिस अस्पताल पहुंच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।