पति ने ट्रेन से कटकर, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
Balia News - गुरुवार को एक पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। रितेश ने ट्रेन के सामने कूदकर और नीतू ने फांसी लगाकर जान दी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन पारिवारिक तनाव के चलते उनका रिश्ता टूट...
रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। आपसी विवाद के बाद गुरुवार को पति ने ट्रेन के सामने कूदकर, तो पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना के बाद कस्बा में खलबली मच गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कस्बा के वार्ड संख्या 13 निवासी रितेश यादव फल बेचने का काम करता था। इसी बीच एक दोस्त के जरिये उसकी जान-पहचान लमुहीं की रहने वाली नीतू सिंह से हो गई। बातचीत का सिलसिला चला तो वह प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गया। इसी बीच रितेश की इस साल शादी तय हो गई। विवाह की तिथि नवम्बर में निर्धारित थी। इसके बाद दोनों घर से भाग गए तथा शादी कर लिया। करीब एक माह पहले विवाह के बाद बलिया शहर में किराये पर कमरा लेकर पत्नी नीतू को रख दिया तथा खुद हरियाणा काम करने चला गया। बताया जाता है कि अकेले रह रही नीतू ने फोन कर रितेश को बुला लिया। जिला मुख्यालय का कमरा छोड़कर दोनों कस्बा में आ गए तथा वार्ड संख्या तीन में किराये पर रहने लगे। बताया जाता है गुरुवार की सुबह रितेश स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास पहुंचा तथा छपरा की ओर से जा रही पैसेंजर ट्रेन के साथ छलांग लगा दिया लिहाजा उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना नीतू को मिली तो उसने कमरे में लगे पंखे में दुपट्टा बांधकर फंदे से लटक गई। इसकी जानकारी होते ही खलबली मच गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच पिछले दो-तीन दिनों से झगड़ा हो रहा था। गुरुवार की सुबह भी दोनों के बीच लड़ाई हुई थी जिसके बाद पहले पति और फिर पत्नी ने आत्महत्या कर लिया। एसपी ओमवीर सिंह का कहना है कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की तहकीकात की जा रही है।
किराया मांगने पहुंचे युवक को हुई जानकारी
रेवती। प्रेम विवाह करने के बाद किराये पर रह रहे पति-पत्नी के आत्महत्या करने की घटना से हर कोई गमगीन है। सुबह रितेश के द्वारा आत्महत्या करने की सूचना के बाद से ही पत्नी नीतू आहत थी। वह कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फंदे से लटक गई। बताया जाता है कि देर शाम मकान मालिक का बेटा किराया मांगने पहुंचा। उसने पहले बाहर से आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई आहट नहीं हुई। इसके बाद खिड़की से झांका को अंदर महिला की लाश लटक रही थी। इसके बाद आसपास के लोग पहुंच गए तथा घटना से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने जांच के लिए मृतका के मोबाइल को कब्जा में लेने के साथ ही कमरे को सील कर दिया है।
एक माह में ही टूट गया सात जन्मों का रिश्ता
रेवती, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के लमुही निवासी नीतू के गैर बिरादरी के युवक से शादी करने पर परिजन विरोध में थे। हालांकि इसके बावजूद उसने रितेश से प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद उसके घरवालों ने दूरी बना लिया। जान-पहचान होने के बाद नीतू और रितेश दुनिया की नजरों से छिपकर मिलते थे। वह अपनी दुनिया बसाने तथा सात जन्मों तक इस बंधन को निभाने की कसमें खाते रहे। रितेश की शादी परिजनों ने तय कर दिया। नवम्बर महीने में तिलक और विवाह की तिथि भी निर्धारित हो गई। इसके बाद दोनों की बेचैनी बढ़ गई। वह हर हाल में एक-दूसरे से अलग रहने को तैयार नहीं थे। घर में चल रही शादी की तैयारियों के बीच दोनों ने बगावत करते हुए रजामंदी से विवाह करने का प्रयास किया। हालांकि दोनों के घरवाले इसके लिए राजी नहीं हो सके। इसके बाद दोनों ने घर से भागकर शादी कर लिया। अंतरजातीय विवाह करने से नीतू के घरवाले नाराज हो गए तथा उन्होंने दूरी बना लिया। पहले बलिया और फिर कस्बा में पत्नी को लेकर रहने के दौरान रितेश का अपने घर आना-जाना होता था, लेकिन नीतू के घरवाले उसका हालचाल नहीं लेते थे। गुरुवार को आत्महत्या करने के बाद ही उसके मयका से कोई नहीं पहुंचा। पोस्टमार्टम के बाद रितेश के परिवार व नाते-रिस्तेदारों ने दोनों का अंतिम संस्कार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।