गंगा नदी में डूबी युवती और किशोरी, एक की मिली लाश
Balia News - बलिया में रविवार को मुंडन संस्कार के दौरान गंगा नदी में तीन युवतियां डूब गईं। पुलिस ने किशोरी खुशी की लाश बरामद कर ली, लेकिन 18 वर्षीय आस्था का अभी तक पता नहीं चला है। घटना ने आसपास के लोगों को गमगीन...

बलिया, संवाददाता। मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए रविवार को शहर से सटे शिवरामपुर गंगा घाट पर पहुंची एक युवती व किशोरी नदी में डूब गयी। पुलिस के प्रयास से किशोरी की लाश तो बरामद हो गयी, लेकिन युवती का सुराग नहीं लग सका। मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के समनपुरा निवासी शिवकुमार राजभर के बेटे का रविवार को मुंडन संस्कार था। इसमें शामिल होने के लिए उनकी पत्नी मेनका की चचेरी बहन नगरा थाना क्षेत्र के गोठवां निवासी श्रीभगवान राजभर की बेटी 13 वर्षीय खुशी, गोठवां की ही 18 वर्षीय संजना, बुआ की बेटी मऊ जनपद के रामपुर बेलौली थाना क्षेत्र के मर्यादपुर निवासी 18 वर्षीय आस्था व अन्य नाते-रिस्तेदार पहुंचे थे। शहर से सटे गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर मुंडन संस्कार हो रहा था। इसी बीच तीनों नदी में नहाने पहुंच गयी। किसी प्रकार गहरे पानी में चले जाने के चलते तीनों डूबने लगी। यह देख आसपास के लोगों ने संजना को तो बचा लिया, लेकिन खुशी व आस्था नदी में डूब गयी। इसकी जानकारी होते ही लोग गमगीन हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज बिचलाघाट आर्दश श्रीवास्तव ने मामले से अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद नगर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह पहुंचे गये। नाविकों के सहयोग से नदी में जाल डालकर खोजबीन शुरु हुई। करीब 11 बजे खुशी की लाश नदी से बरामद हो गयी। चौकी प्रभारी का कहना है कि युवती की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।