Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsTragic Electrocution Incident Claims Young Life in Rasra Two Others Injured

करंट की चपेट में आकर गाजीपुर के युवक की मौत

Balia News - रसड़ा (बलिया) में शनिवार रात एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक झुलस गए। यह घटना उस समय हुई जब वे एक डीजे पर बैठे थे। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। दोनों घायल युवकों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 13 Oct 2024 10:52 PM
share Share
Follow Us on

रसड़ा (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास शनिवार रात करीब 11 बजे डीसीएम पर बंधे डीजे के ऊपर बैठे एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक झुलस गए। दोनों युवकों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। जहां से डाक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया। सूचना पाकर कोतवाल रत्नेश सिंह, एसडीएम संजय कुशवाहा अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय कस्बा में दशहरा के मौके पर एक दुर्गा पूजन समिति में गाजीपुर से किराए पर डीजे को बुलाया था। रात में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल होने के बाद डीजे लेकर वाहन यहां से गाजीपुर वापस जा रहा था। इस दौरान ऊंचाई तक बंधा डीजे कस्बा से करीब डेढ़ किमी आगे कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास पहुंचा था। इसी बीच डीजे पर ऊपर बैठे गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुक्तीपुरा निवासी 26 वर्षीय विशाल, नियाजी मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय शिवम चौधरी व खजुरिया तिराहा निवासी 25 वर्षीय मनोज ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार के करंट की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के बाद तीनों युवकों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. आमिर इम्तियाज के अनुसार मामूली रूप से झुलसे शिवम व मनोज को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें