करंट की चपेट में आकर डीजे के उपर बैठे युवक की मौत
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास शनिवार की रात में
रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास शनिवार की रात में करीब 11 बजे डीजे बंधे वाहन पर ऊपर बैठे एक युवक की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक झुलस गए। दोनों युवकों का उपचार स्थानीय सीएचसी में कराया गया। जहां से डाक्टरों ने इलाज के बाद उन्हें घर भेज दिया। सूचना पाकर कोतवाल रत्नेश सिंह, एसडीएम संजय कुशवाहा अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शनिवार को स्थानीय कस्बा में दशहरा के मौके पर एक दुर्गा पूजन समिति में गाजीपुर जिले से किराए पर आए डीसीएम गाड़ी पर बंधे डीजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के निकले जुलूस में शामिल होने के बाद रात में डीजे वाहन यहां से गाजीपुर वापस जा रहा था।इस दौरान ऊंचाई तक बंधे डीजे वाहन कस्बा से करीब डेढ़ किमी आगे कासिमाबाद मार्ग पर अखनपुरा गांव के पास पहुंचा था तभी डीजे पर ऊपर बैठे गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुक्तीपुरा निवासी 26 वर्षीय विशाल, न्याजी मोहल्ला निवासी 18 वर्षीय शिवम चौधरी व खजुरिया तिराहा निवासी 25 वर्षीय मनोज
ऊपर से गुजर रहे बिजली की तार की करंट की चपेट में आकर तीनों युवक झुलस गए। घटना के बाद तीनों युवकों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद विशाल को मृत घोषित कर दिया। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ. आमिर इम्तियाज के अनुसार मामूली रूप से झुलसे शिवम व मनोज को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिजन अस्पताल पहुंच गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।