Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाTragic Death of CRPF Soldier Vijay Bahadur Pandey Mourned in Ramgarh

सीआरपीएफ जवान का पहुंचा शव, हुई अंत्येष्टी

रामगढ़ के श्रीनगर गांव में सीआरपीएफ जवान विजय बहादुर पांडे की मौत पर मातम पसर गया। उनका अंतिम संस्कार गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पर किया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों ने भावुक श्रद्धांजलि दी। पांडे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाFri, 6 Sep 2024 12:47 PM
share Share

रामगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सीआरएफ के जवान का गुरुवार की रात शव पहुंचते ही इलाके के श्रीनगर गांव में मातम पसर गया। अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी, जबकि परिजन बिलखने लगे। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्र सूर्यवंशम ने दिया। रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर निवासी 52 वर्षीय विजय बहादुर पांडेय केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) में हवलदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान समय में उनकी पोस्टिंग ग्रुप सेंटर अमेठी में थी। बुधवार को दिन में ड्यूटी करने के बाद रात में वह वापस बैरक में लौटे तथा भोजन करने के बाद सो गये। गुरुवार की भोर में जब अन्य जवानों ने जगाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। गुरुवार की रात करीब 10 बजे उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। शुक्रवार की सुबह अंतिम संस्कार किया गया। साथ आये सीआरपीएफ के जवानों ने सलामी दी। बताया जाता है कि विजय बहादुर साल 1995 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। इस साल जुलाई महींने में ही उनका स्थानान्तरण ग्रुप सेंटर अमेठी में हुआ था। उनकी मौत से पत्नी रंजन पांडे, बेटी रिशु व बेटा के साथ बड़े भाई वीर बहादुर बिलख रहे थे।

अंतिम संस्कार में शामिल हुई भीड़

रामगढ़। सीआरपीएफ जवान विजय बहादुर पांडे का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह उनके पैतृक आवास से अंतिम संस्कार के लिए चला तो भीड़ जुट गयी। गंगा नदी के हुकुम छपरा घाट तक पहुंचने से पहले लोगों का हुजूम शामिल हो गया था। लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, विजय तेरा नाम रहेगा का नार लगा रहे थे। ग्रुप सेंटर अमेठी के असिस्टेंट कमांडेंट अभिषेक यादव के साथ पहुंचे जवानों ने नदी किनारे गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख