युवती की मौत, विषाक्त खाने की आशंका
Balia News - बैरिया के ठेकहां निवासी 18 वर्षीय पूनम उर्फ खुश्बू की संदिग्ध हाल में मौत हो गई है। चर्चा है कि उसने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का...

बैरिया। इलाके के ठेकहां निवासी 18 वर्षीय पूनम उर्फ खुश्बू की सोमवार को संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। चर्चा है कि युवती ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या किया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी। बेहोशी हाल में युवती को सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन लड़की को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। उसके साथ गये लोग पोस्टमार्टम कराने के लिए भी तैयार नहीं थे। हालांकि इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने समझा-बुझाकर उन्हें पीएम कराने के लिए राजी किया। बताया जाता है कि युवती की शादी तय थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।