फेफना-भरौली यातायात पर जाम का ग्रहण
बिहार के फेफना-भरौली मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से जाम की समस्या बढ़ गई है। बलिया से बक्सर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन छूटने का खतरा है। स्कूल बसें और बारातियों के वाहन घंटों तक फंसे रहते हैं।...
नरही, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार के रास्ते बक्सर पुल से होकर बलिया, गाजीपुर, मऊ समेत पूर्वांचल में बड़े वाहनों की आवाजाही से जिले के फेफना-भरौली मार्ग पर आवागमन आसान नहीं रह गया। इस मार्ग पर प्रतिदिन घंटों जाम लग रहा है। इसमें फंसकर आम से खास लोग परेशान हो रहे हैं। स्कूली बसों के अलावा लगन में बरातियों के वाहन भी घंटों फंसे रह रहे हैं। हजारों की संख्या में ट्रकों व अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही से दो लेन की सड़क पर भरौली के पश्चिम में हैदरिया और पूरब में चितबड़ागांव व फेफना तक पूरे दिन जाम रह रहा है। इसमें गाड़ियां रेंगती चल रही हैं। ट्रेन पकड़ने के लिए बलिया से बक्सर जाने वालों को गाड़ी के छूटने का खतरा बना रहता है। जबकि लगन का सीजन होने से बारातों को देर रात तक सड़क पर रहना पड़ता है। आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस इसे लेकर सक्रिय नहीं दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।